मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सीएमओ का ट्विटर अकाउंट हैक होने के मामले में उप्र पुलिस ने साइबर थाने में सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम मामले की जांच करेगी। इसके साथ ही ट्विटर से भी सवाल जवाब किए जा रहे हैं। प्रदेश में नामचीन संस्थानों के एकाउंट्स का निशाना बनाया जा रहा है। सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
कभी भारत बोफोर्स कंपनी से खरीदता था अस्त्र शस्त्र, अब बोफर्स को पसंद आई 'सारंग'
यूजीसी का अकाउंट भी हुआ हैक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद रिस्टोर कर लिया गया है। यह तीसरा प्रमुख ट्विटर अकाउंट है, जिसे पिछले दो दिनों में हैक किया गया है। इस सेंधमारी का पता तब चला जब कुछ अज्ञात हैकर्स ने यूजीसी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर कंट्रोल कर लिया और दुनिया भर में कई अज्ञात लोगों को टैग करके कई सारे अप्रासंगिक ट्वीट्स किए। हैकर ने प्रोफाइल फोटो के तौर पर कार्टूनिस्ट तस्वीर का इस्तेमाल किया है। @ugc_india यूजरनेम वाले ट्विटर हैंडल के करीब 2,96,000 फॉलोअर्स हैं। यह अकाउंट इसकी आधिकारिक वेबसाइट से भी जुड़ा हुआ है। 2 घंटे बाद रिकवर हो पाया मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट
इससे पहले शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया था। हालांकि 2 घंटे के बाद अकाउंट रीस्टोर कर लिया गया। हैक करने के बाद हैकर्स ने इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। एनएफटी ट्रेडिंग को लेकर मैसेज भी पोस्ट किया गया था। शुरुआत में इसका प्रोफाइल फोटो बदल दिया गया था, लेकिन फिर खाली नजर आने लगा था।
इससे पहले शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया था। हालांकि 2 घंटे के बाद अकाउंट रीस्टोर कर लिया गया। हैक करने के बाद हैकर्स ने इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। एनएफटी ट्रेडिंग को लेकर मैसेज भी पोस्ट किया गया था। शुरुआत में इसका प्रोफाइल फोटो बदल दिया गया था, लेकिन फिर खाली नजर आने लगा था।