Online Love: PubG के बाद अब यूपी में ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते हो गया प्यार, बंदिशों को तोड़ कर की शादी
लखनऊPublished: Jul 16, 2023 03:45:46 pm
Online Love: PubG खेलते-खेलते पाकिस्तान की लड़की सीमा हैदर भारतीय लड़के के प्यार में पड़ी और फिर अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान की सीमा को पार करते हुए भारत आ पहुंची। ठीक इसी तरह का मामला यूपी के काकोरी थाना क्षेत्र से आया है, जहां ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान एक लड़के को लड़की से प्यार हो गया और फिर दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।


ऑनलाइन लूडो में हुआ प्यार
Online Love: पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए सारी बंदिशों को तोड़ते हुए सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई। ऑनलाइन गेमिंग में प्यार का मामला कई बार देखने को मिला है, लेकिन इस तरह का मामला खुद में अजीबो-गरीब है। अब ठीक इसी तरह का ऑनलाइन प्यार में पड़े प्रेमी जोड़े की खबर सामने आ रही है, जिसने ऑनलाइन लूडे खेलने के दौरान प्यार किया और फिर उस प्यार को अंजाम देते हुए अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। शादी से नाराज लड़के के परिवार वालों ने नवविवाहित जोड़े को घर से धक्का मार कर निकाल दिया, जिसके बाद बहु ने सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।