टोल टैक्स में 25 फीसद छूट उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ने बताया कि, हर वर्ष की तरह इस बार भी टोल टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी। यह छूट देने वाले टोल टैक्स में शामिल है। अगर 25 फीसद की यह छूट खत्म हो जाए तो कार चालक को को 865 रुपए टोल टैक्स देना पड़ेगा फिलहाल यह छूट जारी है।
यह भी पढ़ें
Free Ration : खुशखबर, अप्रैल में यूपी वालों को तीन बार मिलेगा फ्री राशन
प्रति किमी टोल टैक्स की नई दरें तय यूपीडा के अनुसार, कार-वैन व छोटे हल्के वाहन के लिए प्रति किमी टोल टैक्स 2.45 रुपए तय किया गया है जबकि अभी तक यह दर 2.30 रुपए प्रति किमी थी। एक्सप्रेस वे पर टोल वसलूने वाली कंपनी सहकार ग्लोबल यूपीडा को टोल टैक्स के एवज में इस बार 402 करोड़ रुपए सालाना देगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे (पथकर एवं उदग्रहण फीस निर्धारण तथा उसकी वसूली) नियमावली 2017 के तहत यह संशोधित दरें लागू हो गईं हैं। यह भी पढ़ें
वाहन चालकों के लिए खुशखबर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स।
टोल की नई दरें जानें वाहन के प्रकार - वित्तीय वर्ष 2021-22 - वित्तीय वर्ष 2022-23 कार जीप, वैन या हल्का मोटर वाहन - 600 - 650 हल्के व्यवसायिक वाहन, माल वाहन या मिनी बस - 945 - 1020बस या ट्रक - 1895 - 2060
भारी निर्माण कार्य मशीन - 2915 - 3160
तीन से छह धुरी वाली
विशाल आकार के यान - 3745 - 5420
सात से अधिक धुरी