scriptयूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, सपा से गठबंधन की खबरों को बताया अफवाह | AIMIM UP President over Alliance with samajwadi party in 2022 chunav | Patrika News

यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, सपा से गठबंधन की खबरों को बताया अफवाह

locationलखनऊPublished: Jul 25, 2021 07:53:26 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

AIMIM UP President over Alliance with samajwadi party in 2022 chunav
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए- मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन की अटकलों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि सपा से गठबंधन की खबर महज अफवाह है। समाजवादी पार्टी से हमारा गठबंधन होने का सवाल ही नहीं है। पार्टी की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है। कहा कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन की खबरों का सिरे से खंडन कर दिया है। शौकत अली ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सोमवार को एक खबर वायरल हो रही थी कि औवैसी की पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से पहले शर्त रखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गैर भाजपा की सरकार बनने पर किसी मुस्लिम नेता को उप मुख्यमंत्री पद दिया जाये। लेकिन, एआईएमआईएम के प्रदेश शौकत अली ने रविवार को इसका खंडन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। कहा कि सपा से गठबंधन की खबरें सिर्फ अफवाह हैं, क्योंकि न तो मैंने और न ही पार्टी अध्यक्ष ने ऐसा कोई बयान दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो