scriptप्रदूषण की मार झेल रही राजधानी, 271 पहुंचा एक्यूआई | air pollution status in lucknow | Patrika News

प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी, 271 पहुंचा एक्यूआई

locationलखनऊPublished: Nov 15, 2021 09:58:07 am

Submitted by:

Prashant Mishra

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। हालांकि 12 नवंबर को घटा हुआ एक्यूआर दर्ज किया गया था। 12 नवंबर को 189 एक्यूआर दर्ज किया गया था। उसके बाद लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

pollution.jpg
लखनऊ. राजधानी लखनऊ प्रदूषण की मार झेल रही है राजधानी की हवा में प्रदूषण का स्तर दीपावली के बराबर पहुंच गया है। खास बात यह है कि इस बार का यह प्रदूषण पटाखों की वजह से नहीं है बल्कि हवा में धुल रहे वाहनों के धुएं के अलावा निर्माण कार्य व टूटी सड़कों की वजह से है। दीपावली पर चार नवंबर की रात थोड़ी देर पटाखों की वजह से 5 नवंबर का एक्यूआई 278 रिकॉर्ड किया गया था। अब 14 नवंबर को एक्यूआई का स्तर वापस 271 दर्ज किया गया।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। हालांकि 12 नवंबर को घटा हुआ एक्यूआर दर्ज किया गया था। 12 नवंबर को 189 एक्यूआर दर्ज किया गया था। उसके बाद लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।
वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए रविवार को 50 से अधिक गाड़ियों को लगाया गया है। 1090 चौराहे पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयास शुरी किए हैं। लखनऊ में चल रहे निर्माण कार्य व टूटी सड़कों के चलते भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में इसको लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू की है और इन जगहों पर प्रदूषण को कम करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो