scriptयूपी में नम्बर वन ताकत बनेगी कांग्रेस, अजय लल्लू ने बनाई खास रणनीति | Ajay Kumar Lallu master plan for up vidhansabha upchuanav | Patrika News

यूपी में नम्बर वन ताकत बनेगी कांग्रेस, अजय लल्लू ने बनाई खास रणनीति

locationलखनऊPublished: Oct 20, 2020 01:19:33 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत से उपचुनाव और पंचायत चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- गांवों और शहरों में जनसंघर्ष के मुद्दों को उठाएंगे कांग्रेसी

यूपी में नम्बर वन ताकत बनेगी कांग्रेस, अजय लल्लू ने बनाई खास रणनीति

यूपी में नम्बर वन ताकत बनेगी कांग्रेस, अजय लल्लू ने बनाई खास रणनीति

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कांग्रेस पार्टी पूरी दमखम के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव लड़ेगी। प्रदेश संगठन के फ्रंटल संगठनों, विभाग एवं प्रकोष्ठों के चेयरमैन के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन मुद्दों पर संघर्ष करके प्रदेश में नम्बर-1 की ताकत बनकर खड़ी होगी। इसके लिए जिसकी जितनी क्षमता है, प्रत्याशियों के पक्ष में जुट जाएं, ताकि कांग्रेस प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित कराई जा सके। इसके अलावा जहां चुनाव नहीं हैं वहां हम संगठन की प्राथमिक इकाई पंचायत स्तर तक अपने संगठन को तथा शहरों में वार्ड स्तर तक ले जायें, क्योंकि जनता की समस्याएं हमें वहीं से उठानी होंगी और जनता के साथ खड़े होकर के मुद्दों के साथ संघर्ष और सरकार पर दबाव बनाकर उनके समाधान के लिए एक मजबूत ढ़ांचा खड़ा होना जरूरी है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आने वाले समय में पंचायत चुनाव हमारी असली परीक्षा होगी। आप लोगों को पूरी ताकत और क्षमता के साथ चुनाव के पहले अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त और मजबूत बना लेना है, जिससे चुनाव में कांग्रेस को एक मजबूत ताकत के रूप में स्थापित किया जा सके।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें हर स्कूल में, हर कॉलेज में, हर महाविद्यालय और हर विश्वविद्यालय में अपने संगठन को पहुंचाना है। हमें छात्र और अध्यापक दोनों को अपनी विचारधारा से जोड़ना है। यह काम हमारे युवा और एनएसयूआई के साथी करेंगे वहीं, कांग्रेस की उपस्थिति हर ब्लॉक, तहसील, जिला तथा सत्र न्यायालय तक पहुंचाना है। यह काम हमारे विधि और मानवाधिकार विभाग के लोग, सबसे बड़ा जनसंख्या का भार किसानों का है। यह संगठन हमें ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूत बनाना है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग, अनु. जाति, अल्पसंख्यक विभाग को भी जमीनी स्तर तक और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना होगा। सूचना के अधिकार के तहत हमें अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना है, जिससे सरकार की कमियों के साथ तथ्यात्मक रूप से हम शासन-प्रशासन पर दबाव बना सकें और जनसमस्याओं के समाधान में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो