ipl 2023 बुधवार को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच, जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने थे। मुंबई ने यह मैच 81 रनों से जीत लिया। मैच के बाद मुंबई की तरफ से घातक गेंदबाजी करने वाले आकाश मधवाल का गाजीपुर के लाल और मुंबई इंडियंस का चमकता सितारा सूर्य कुमार यादव के साथ एक इंटरव्यू क्लिप काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, गेंदबाज आकाश मधवाल ने इस मैच में 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिया। आकाश की इस खतरनाक गेंदबाजी के कारण लखनऊ की टीम 101 रनों पर सिमट गई और इस तरह मुंबई ने 81 रनों के अंतराल से इस मैच को अपने नाम कर लिया।