scriptजानें क्या है इस होर्डिंग में जिसके लिए आमने सामने आए अखिलेश और योगी | Akhilesh's hoarding came in the discussion | Patrika News

जानें क्या है इस होर्डिंग में जिसके लिए आमने सामने आए अखिलेश और योगी

locationलखनऊPublished: Oct 26, 2021 07:05:01 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाइमर घड़ी और होर्डिंग पर कटाक्ष किया है योगी ने कहा कि होर्डिंग सामने आने के बाद औरैया में एक सपा नेता ने आठ लोगों का अपहरण कर लिया और पैसे की मांग की। उनसे पूछा गया कि क्या होर्डिंग का यही मतलब है, उन्होंने हां में जवाब दिया।

hoarding.jpg
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के सामने लगी एक होर्डिंग लोगों और सियासी दलों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। होर्डिंग पर अखिलेश यादव की फोटो के साथ लिखा है कि ‘आ रहा हूं मैं’ होर्डिंग में 18 मार्च की तारीख बताने वाला डिजिटल टाइमर लगाया गया है। 18 मार्च को भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरा होता है।
इस बारे में पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह होर्डिंग पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लगाई है। अखिलेश ने कहा, “पहले हमने एक्सप्रेसवे और मेट्रो जैसी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए टाइमर घड़ी लगायी थी। अखिलेश ने आगे कहा, “मुझे शुभकामनाएं और संदेश भेजने वाले नौकरशाहों की संख्या अचानक बढ़ गई है। वे बैठक की मांग कर रहे हैं और यहां तक कि सूचना भी दे रहे हैं।”
योगो ने किया कटाक्ष
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाइमर घड़ी और होर्डिंग पर कटाक्ष किया है योगी ने कहा कि होर्डिंग सामने आने के बाद औरैया में एक सपा नेता ने आठ लोगों का अपहरण कर लिया और पैसे की मांग की। उनसे पूछा गया कि क्या होर्डिंग का यही मतलब है, उन्होंने हां में जवाब दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो