scriptविधान परिषद में अखिलेश को रोके जाने का विवाद दूसरे दिन भी जारी | akhilesh yadav amausi airport ontroversy continuesd in Vidhan parishad | Patrika News

विधान परिषद में अखिलेश को रोके जाने का विवाद दूसरे दिन भी जारी

locationलखनऊPublished: Feb 13, 2019 04:44:17 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने पर विपक्षी दलों का लगातार दूसरे दिन भी विधान परिषद में हंगामा जारी रहा

लखनऊ. समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने पर विपक्षी दलों का लगातार दूसरे दिन भी विधान परिषद में हंगामा जारी रहा। इसके चलते लगातार तीन बार आधे-आधे घंटे के लिए परिषद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्थगित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सपा सदस्य सभापति के आसन के सामने नारेबाजी करने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विपक्षी दलों ने माफी मांगने को भी कहा। बता दें कि हंगामा बढ़ने तक सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को अखिलेश यादव को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के एक नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। अमौसी हवाई अड्डे पर रोके जाने से नाराज विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी विधान परिषद में हंगामा किया, जिससे कि परिषद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो