लखनऊ

विधान परिषद में अखिलेश को रोके जाने का विवाद दूसरे दिन भी जारी

समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने पर विपक्षी दलों का लगातार दूसरे दिन भी विधान परिषद में हंगामा जारी रहा

लखनऊFeb 13, 2019 / 04:44 pm

Karishma Lalwani

विधान परिषद में अखिलेश को रोके जाने का विवाद दूसरे दिन भी जारी

लखनऊ. समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने पर विपक्षी दलों का लगातार दूसरे दिन भी विधान परिषद में हंगामा जारी रहा। इसके चलते लगातार तीन बार आधे-आधे घंटे के लिए परिषद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्थगित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सपा सदस्य सभापति के आसन के सामने नारेबाजी करने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विपक्षी दलों ने माफी मांगने को भी कहा। बता दें कि हंगामा बढ़ने तक सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को अखिलेश यादव को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के एक नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। अमौसी हवाई अड्डे पर रोके जाने से नाराज विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी विधान परिषद में हंगामा किया, जिससे कि परिषद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.