script

बसपा के बाद इस पार्टी से गठबंधन हुआ तय, प्रधानमंत्री बनने पर अखिलेश यादव का ये आया बयान

locationलखनऊPublished: Jan 18, 2019 03:46:35 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

बसपा के बाद इस पार्टी से गठबंधन हुआ तय, प्रधानमंत्री बनने पर अखिलेश यादव का ये आया जवाब

AKHILESH

बसपा के बाद इस पार्टी से गठबंधन हुआ तय, प्रधानमंत्री बनने पर अखिलेश यादव का ये आया बयान

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा से गठबंधन के बाद रालोद से भी गठबंधन करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि रालोद के संग भी उनका गठबंधन बिल्कुल तय है और लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या पैदा नहीं होगी। यह बात अखिलेश यादव ने पीटीआई भाषा को बताया। उन्होंने कहा कि बसपा के साथ-साथ रालोद और निषाद पार्टी जैसी छोटी पार्टियों के साथ हमारा गठबंधन तय है और सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। हम उत्तर प्रदेश में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरे हैं, जिससे भाजपा के नेताओं का लहजा और शब्द बदल गए हैं। वे अब हमारे खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से ही देश की राजनीति में बदलाव लाता रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश के लोग देश का प्रधानमंत्री बदल देंगे। हमारी लड़ाई भाजपा के साथ है और हमें जनता का सहयोग मिल रहा है। प्रधानमंत्री कौन होगा के सवाल पर अखिलेश ने बात बदल दी। उन्होंने कहा कि इस वक्त मेरा पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश पर है। राष्ट्रीय लोक दल उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ हाल में हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा गठबंधन तय है। हमने कैराना लोकसभा उप चुनाव में रालोद नेता तबस्सुम हसन को खड़ा किया था और उन्हें जीत हासिल हुई थी। हम रालोद को मथुरा और बागपत की सीटें देंगे, जो वे चाहते थे, लिहाजा अब गठबंधन में कोई समस्या नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो