UP News: ठग किरण भाई पटेल को लेकर सपा प्रमुख ने केंद्र पर किया हमला, कही ये बात
लखनऊPublished: Mar 18, 2023 09:40:37 pm
UP News: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “गुजरात के नकली ऑफ़िसर किरण भाई पटेल को लेकर बड़ी बात कही है।


अखिलेश यादव
गुजरात के जालसाज किरण भाई पटेल की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “गुजरात के नकली ऑफ़िसर किरण भाई पटेल को सिक्योरिटी देते समय कोई जाँच नहीं की गई, ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इस गंभीर मसले पर ऊपर बैठे ज़िम्मेवार लोगों पर सख़्त-से-सख़्त कार्रवाई करके उनको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जाए और दंडित किया जाए।”