अनबन की चर्चाएं समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच अनबन की चर्चाएं लगातार जारी है। अबनब के बीच अखिलेश यादव ने आजम को लेकर बयान दिया है। अखिलेश का बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में बना हुआ है। बताते चलें कि अखिलेश यादव वाराणसी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट गए थे वहीं पर आजम खान को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है।
अखिलेश ने क्या कहा अखिलेश यादव का कहना है कि वह आजम खान के परिवार से संपर्क में हैं। वहीं, उन्होंने आजम को लेकर अपनी योजना के बारे में भी जानकारी दी है। अखिलेश ने कहा कि आजम खान के परिजनों से लगातार बात हो रही है। अखिलेश ने कह कि मैं व पार्टी दोनों हमेशा आजम खान के साथ हैं।
ये भी पढ़ें:
मात्र पांच लाख में खरीदें एलडीए का शानदार पीएम आवास, ऐसे करें एप्लाई ज्ञानवापी मुद्दे पर दी राय ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर भी अखिलेश ने टिप्पणी की है और बीजेपी पर जमकर हमला किया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा देश में शांति को भंग करने की दिशा में काम कर रही है। भाजपा चाहती है कि प्रदेश में समाज के लोग आपस में झगड़ते रहें। वर्तमान सरकार अहम मुद्दे जैसे नौकरी, बेरोजगारी व महंगाई कम नहीं करना चाहती है।