scriptअखिलेश यादव ने कराया कोरोना टेस्ट, बीजेपी सरकार जमकर साधा निशाना | Akhilesh Yadav corona test | Patrika News

अखिलेश यादव ने कराया कोरोना टेस्ट, बीजेपी सरकार जमकर साधा निशाना

locationलखनऊPublished: Apr 13, 2021 04:51:26 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट- कोरोना नियंत्रण पर झूठा ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार अब चुप क्यों है?

akhilesh_yadav.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कोरोना टेस्ट करवा लिया। फोटो ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख ने लिखा, उत्तर प्रदेश में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा। उन्होंने आगे कहा कि टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी, टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है। स्टार प्रचारक कहां हैं? बीते दिनों अखिलेश यादव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी, जिनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एक और ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि प. बंगाल में ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगवाना दरअसल चुनाव हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है। सपा ममता बनर्जी के धरने में सांकेतिक रूप से साथ है। आशा है ‘श्मशान-कब्रिस्तानट के धार्मिक बंटवारे के बयान देने वालों पर भी निष्पक्ष चुनाव आयोग कोई प्रतिबंध लगाएगा।
यह भी पढ़ें

बाबा साहेब किसके? राजनीतिक दलों में ‘अपना’ बताने की मची होड़



https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1381871964378128385?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो