scriptअखिलेश यादव ने जौनपुर के ऐतिहासिक भवनों का संरक्षण कराने के दिए निर्देश | Akhilesh Yadav directs for preservation of heritage buildings in Jaunpur | Patrika News

अखिलेश यादव ने जौनपुर के ऐतिहासिक भवनों का संरक्षण कराने के दिए निर्देश

locationलखनऊPublished: Jan 16, 2016 09:03:00 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जौनपुर के ऐतिहासिक भवनों का
संरक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जौनपुर के ऐतिहासिक भवनों का संरक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अटाला मस्जिद, मस्जिद लाल दरवाजा, जामा मस्जिद, शाही किला सहित अन्य ऐतिहासिक भवनों के संरक्षण एवं रख-रखाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। इस कार्य में पुरातत्व विभाग सहित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग को एक कार्य योजना बनाकर उसका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर पर्यटन विभाग के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन श्री नवनीत सहगल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। श्री यादव ने कहा कि जौनपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। भावी पीढि़यों के लिए अतीत से जुड़ी इमारतों का संरक्षण जरूरी है।

ऐतिहासिक महत्व के भवनों तथा स्मारकों आदि के संरक्षण एवं उचित रख-रखाव से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है, जिसके परिणाम स्वरूप स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित होते हैं। इन तमाम बातों के मद्देनजर प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो