scriptयोगी के हवाई सर्वेक्षण को अखिलेश ने बताया दिखावा, जवाब में सीएम के सलाहकार ने कहा दोनो चुनाव में साइकिल पंचर होने के बावजूद… | akhilesh yadav got this reply for commenting on cm yogi aerial survey | Patrika News

योगी के हवाई सर्वेक्षण को अखिलेश ने बताया दिखावा, जवाब में सीएम के सलाहकार ने कहा दोनो चुनाव में साइकिल पंचर होने के बावजूद…

locationलखनऊPublished: Mar 31, 2020 10:56:01 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के हवाई सर्वेक्षण पर तंज कसा है

योगी के हवाई सर्वेक्षण को अखिलेश ने बताया दिखावा, जवाब में सीएम के सलाहकार ने कहा दोनो चुनाव में साइकिल पंचर होने के बावजूद...

योगी के हवाई सर्वेक्षण को अखिलेश ने बताया दिखावा, जवाब में सीएम के सलाहकार ने कहा दोनो चुनाव में साइकिल पंचर होने के बावजूद…

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी के हवाई सर्वेक्षण पर तंज कसा, तो पलटवार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा, ‘जनता का मुख्यमंत्री जनता के बीचो-बीच ही है।’ उन्होंने कहा कि हवा में तो वो हैं जो दोनों चुनावों में अपनी साइकल पंचर होने के बावजूद ज़मीनी हकीकत मानने को तैयार नहीं हैं।
https://twitter.com/MrityunjayUP/status/1244667608885936135?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, अखिलेश ने ट्वीट करके कहा था कि लॉकडाउन के समय हवाई सर्वेक्षण का क्या औचित्य है, जबकि लोग घरों में हैं और सरकार सड़कों पर भटक रहे लोगों को घर पहुंचाने के दावा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये समय ऊपर से हवा हवाई दिखावे की जगह नीचे उतरकर जमनी समझकर समाधान की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से अंजाम देने की जरूरत है। अखिलेश के इस बयान पर मृत्युंजय कुमार ने पलटवार किया है।
स्थिति का जायजा लेने नोएडा पहुंचे सीएम

वर्तमान में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज नोएडा में पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मीडिया बुलेटिन में गौतमबुद्ध नगर की स्थिति भयावह है। अभी तक जिले में 38 मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यही वजह है कि सोमवार को मुख्यमंत्री खुद स्थिति का जायजा लेने नोएडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो