scriptअखिलेश यादव ने पेश की अपनी 21 परियोजनाओं की पूरी लिस्ट, फिर यूपी सरकार से कह दी यह बड़ी बात | Akhilesh yadav issues his 21 projects list to BJP Government | Patrika News

अखिलेश यादव ने पेश की अपनी 21 परियोजनाओं की पूरी लिस्ट, फिर यूपी सरकार से कह दी यह बड़ी बात

locationलखनऊPublished: Sep 18, 2019 04:06:42 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

बीते दो वर्षो में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई प्रॉजेक्ट्स का उद्धाटन किया है।

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. बीते दो वर्षो में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई प्रॉजेक्ट्स का उद्धाटन किया है। इनमें आलमबाग बसड्डा, दूसरे चरण की लखनऊ मेट्रो, शहीद पथ स्थित यूपी पुलिस हेडक्वार्ट्स इत्यादि शामिल हैं। वहीं समाजवादी पार्टी इसपर अपना दावा ठोक रही है, जिसकी सरकार में इन तमाम परियोजनाओं का काम शुरू हुआ था। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए उन तमाम परियोजनाओं का जिक्र किया जिनकी शुरुआत सपा शासनकाल में हो गई थी। अखिलेश यादव को उम्मीद है कि बाकी परियोजनाओं की तरह इन परियोजनाओं का उद्धाटन भी जल्द ही वर्तमान की भाजपा सरकार कर देगी और इसका श्रेय लेगी।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 6 बड़े अफसरों के हुए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

21 परियोजनाओं की पेश की लिस्ट-

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी जानाकारी दी और लिखा, “मान्यवर के सूचनार्थ प्रेषित सपा काल में शुरू हुई निम्नलिखित परियोजनाएँ, जिनके उद्घाटन का श्रेय आज की सरकार के द्वारा लिया जाना लम्बित है-

1.पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
2.500 बेड सुपर स्पेशियलिटी चाइल्ड केयर वॉर्ड, बीआरडी, गोरखपुर
3.गोरखपुर से देवरिया फोर लेन मार्ग, देवरिया से सलेमपुर फ़ोर लेन मार्ग
4.वरुणा रिवर फ्रंट
5.अशफाक उल्ला खां ज़ू गोरखपुर
6.भदोही कालीन बाज़ार
7. सरस्वती सिटी इलाहाबाद
8.गोमती रिवर फ्रंट
9.कैंसर रिसर्च इन्सटिट्यूट
10.मिर्ज़ापुर रोप-वे
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार में इस मंत्री का करीबी भाजपा नेता पार्टी से निलंबित, लगा बड़ा आरोप, हो सकती है गिरफ्तारी

akhilesh yadav
11.केसी घाट सौन्दर्यीकरण
12.राधा रानी रोप-वे
13.इटावा लॉयन सफारी
14.आगरा मुग़ल म्यूज़ियम
15.आगरा कैफे
16.शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज
17.आम, आलू मंडी एक्सप्रेस-वे
18.कानपुर अमूल मिल्क प्लांट
19.कन्नौज गाय मिल्क प्लांट
20.नोएडा बुनकर बाज़ार
21. अयोध्या में भजन संध्या स्थल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो