मायावती की मीटिंग से पहले ही अखिलेश ने बुलाए अपने विधायक, 2024 जीतने के लिए तुरंत 2 कामों में जुटने को कहा
लखनऊPublished: May 18, 2023 10:13:54 am
Akhilesh Yadav Meeting: निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद कैसे आगे बढ़ना है। इस पर अखिलेश यादव ने अपने नेताओं से बात की है।


अखिलेश यादव ने कहा कि बेईमानी ना होती तो निकाय चुनाव का नतीजा कुछ और होता।
Akhilesh Yadav Meeting with Samajwadi Party Leaders: निकाय चुनाव पर समीक्षा और 2024 लोकसभा की तैयारी के लिए मायावती गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार शाम को ही अपने विधायकों और बड़े नेताओं को लखनऊ बुला लिया। अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से निकाय चुनाव के नतीजों पर बात करने के साथ ही 2024 के चुनाव पर भी मशविरा किया है। अखिलेश यादव ने अपने नेताओं को अभी से 2024 की तैयारी में जुटने के लिए कह दिया है।