अखिलेश के भाषण के 7.30 मिनट, जब सबसे तीखे सवाल पूछे, कहा-'नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी'
लखनऊPublished: Feb 23, 2023 05:24:18 pm
Akhilesh yadav on Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा में सत्र के तीसरे दिन अखिलेश यादव 1 घंटे से ज्यादा बोले। उसके साढ़े मिनट ऐसे थे जब उन्होंने सबसे ज्यादा करारा हमला बोला। हम बारी-बारी से उन्हें रख रहे हैं…


विधानसभा सत्र के दौरान बोलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
यूपी विधानसभा सत्र में तीसरे दिन नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के तीखे सवाल पूछे। उन्होंने कहा "जब मैंने नाले का बजट देखा तो दुख हुआ कि बताओ नेता सदन गोरखपुर में नाला नहीं बनवा पाए। एक स्टेडियम ही बनवा लेते। गोरखपुर में एक अंतरराष्ट्रीय मैच कराने लायक स्टेडियम बनवा लेते। सैफई में स्विमिंग पुल है। वहां हमारे बच्चे नहीं जाते हैं। दूर-दूर के शहरों के बच्चे जाते हैं। जो बच्चे उसमें स्विमिंग करना चाहते है, वो आपके घरों के बच्चे हैं। नेता सदन भी उसमें नहाने आ सकते हैं, हम विश्वास दिलाते हैं कि हम सपा वाले नहीं जाएंगे।"