scriptयूपी में गठबंधन पर फिर बोले अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के लिए राहत भरी खबर | Akhilesh Yadav over Alliance with shivpal yadav and BSP Congress | Patrika News

यूपी में गठबंधन पर फिर बोले अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के लिए राहत भरी खबर

locationलखनऊPublished: Jun 04, 2020 04:05:13 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लेकर दिया बड़ा बयान

यूपी में गठबंधन पर फिर बोले अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के लिए राहत भरी खबर

अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बसपा और कांग्रेस जैसे किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी

लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) जैसे किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी। इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख व चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर एक ऐसा बयान जरूर दे दिया, जिस पर सियासी गलियारों की सुर्खियों में है। सपा प्रमुख एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन पर खुलकर तो कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने यह जरूर साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। बीते दिनों समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अखिलेश यादव के निर्देश पर शिवपाल यादव की सदस्यता रद्द करने वाली याचिका वापस ले ली थी। इसके बाद से परिवार में एका की अटकलें तेज हो गई थीं। इटावा में जल्द ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव लोहिया भवन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के लिए शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो