सुशांत की मौत पर अखिलेश यादव का छलका दर्द, याद करते हुए दिया यह बयान
- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Sushant Singh Rajput के निधन से हर कोई स्तब्ध है

लखनऊ. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से हर कोई स्तब्ध है। आम क्या खास सभी सुशांत को याद कर दुखी हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुशांत सिंह के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए संवेदना जताई है। सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक जाना हिंदी फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है... 'धोनी' के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
एमएस धोनी दि अनटोल्ड स्टोरी के प्रमोशन के वक्त सुशांत सिंह राजपूत वर्ष 2016 में लखनऊ आये थे। उन दिनों यूपी में सपा की सरकार थी और अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। सुशांत फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश सहित देश भर में सुशांत राजपूत के करोड़ों फैंस हैं। चाहे धोनी का रोल हो या फिर कोई और वह शिद्दत से उसे निभाते थे।
लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूँ अचानक जाना हिंदी फ़िल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है... ‘धोनी’ के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 14, 2020
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!#SushantSinghRajput pic.twitter.com/ZyliRga6Cc
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज