scriptUP Budget 2021 22 पर बोले अखिलेश, पेपर फ्री बजट नहीं योगी फ्री यूपी चाहते हैं लोग | Akhilesh Yadav over UP Budget 2021 22 | Patrika News

UP Budget 2021 22 पर बोले अखिलेश, पेपर फ्री बजट नहीं योगी फ्री यूपी चाहते हैं लोग

locationलखनऊPublished: Feb 22, 2021 04:21:13 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

UP Budget 2021 22 पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना

akhilesh_yadav1.jpg

Akhilesh yadav

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP Budget 2021 22. यूपी सरकार के बजट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि लोग पेपर फ्री बजट नहीं योगी फ्री यूपी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी का यह अंतिम बजट है। अब खेल खत्म। बजट में गरीबों और किसानों को सिर्फ धोखा मिला है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। बजट में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को भी पूरा नहीं किया। सपा के पुराने कामों को ही दिखाया गया है। लोगों से असलियत छिपाई जा रही है। एक्सप्रेस वे इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। आज किसान परेशान है। बीजेपी किसानों को कम्पनी के सामने छोड़ना चाहती है।
‘काम लेस और विकास लेस’, 10 में से दिया जीरो नंबर : रामगोविंद चौधरी
विधानसभा में नेता विरोधी प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार के पेपरलेस बजट को ‘काम लेस’ और ‘विकास लेस’ बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि महंगाई और मुद्रास्फीति की नजर से देखें तो बजट की राशि पहले से कम है। महिलाओं, नौजवानों और छोटे उद्यमियों के लिए बजट में कुछ नहीं है। कहा कि मैं बजट को 10 में से जीरो नंबर देता हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो