Video: लखनऊ के सिविल अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में मरीज इलाज
लखनऊPublished: Jun 29, 2023 08:22:02 am
SP Twitter Account Update: लखनऊ में बिजली कटौती की बहुत बड़ी समस्या है, पूरा उत्तर प्रदेश बिजली की कटौती से परेशान है। अस्पतालों में मरीजों का भी बुरा हाल है।


समाजवादी पार्टी twitter अकाउंट
SP Twitter A ccount: लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल का देखिए हाल. जहा पर मोबाइल की रोशनी में हो रहा मरीज का इलाज। मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम की दुरी पर है सिविल अस्पताल। जहा पर दूर ०- दूर से आते है गंभीर मरीज अपना इलाज कराने।