scriptचुनाव में लगातार हार के बाद भी सपा इस मामले में बनी नंबर वन, हुआ बडा़ खुलासा | Akhilesh Yadav Samajwadi Party richest in ADR report | Patrika News

चुनाव में लगातार हार के बाद भी सपा इस मामले में बनी नंबर वन, हुआ बडा़ खुलासा

locationलखनऊPublished: Oct 08, 2019 02:38:11 pm

– अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ा ऐलान
– क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे अमीर है समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)
– एडीआर की रिपोर्ट (ADR Report) जारी, सत्ता में न होने के बावजूद एक साल में बढ़ी 2.13 प्रतिशत संपत्ति

चुनाव में लगातार हार के बाद भी सपा इस मामले में बनी नंबर वन, हुआ बडा़ खुलासा

चुनाव में लगातार हार के बाद भी सपा इस मामले में बनी नंबर वन, हुआ बडा़ खुलासा

लखनऊ. भले ही विधानसभा (Vidhansabha Election) और लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) में लगातार मात खाने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ी हों, लेकिन क्षेत्रीय पार्टियों में उनकी समाजवादी पार्टी अभी भी सबसे अमीर पार्टी है। एडीआर की जारी रिपोर्ट (ADR Report) के मुताबिक सत्ता में न होने के बावजूद एक साल में सपा की संपत्ति में 2.13 प्रतिशत संपत्ति का इजाफा हुआ है। यहां तक कि दक्षिणी राज्यों के क्षेत्रीय दल भी कमाई के मामले में सपा से पीछे हैं। एडीआर की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब सपा के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी और दूसरी पार्टियों में शामिल हो चुके हैं।
सपा सबसे अमीर

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 2016-17 में 571 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की, जो 2017-18 में 2.13% बढ़कर 583 करोड़ रुपये से अधिक हो गई। एडीआर ने अपनी रिपोर्ट (ADR Report) में वित्त वर्ष 2016-17 में 39 क्षेत्रीय दलों और वित्त वर्ष 2017-18 में 41 दलों द्वारा घोषित संपत्ति और देनदारियों का विश्लेषण किया है।
सपा ने घोषित की सबसे ज्यादा कमाई

2016-17 में क्षेत्रीय दलों की कुल संपत्ति 1,267 करोड़ रुपये थी, जो 2017-18 में बढ़कर 1,320 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें सपा ने 583.22 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा कमाई घोषित की। सपा के बाद AIADMK की कमाई 189.41 करोड़ रुपये और DMK की कमाई 183.59 करोड़ रुपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो