scriptअखिलेश यादव ने मुलायम और पीएम मोदी की दोस्ती पर कही बड़ी बात | Akhilesh Yadav statement over mulayam pm modi friendship | Patrika News

अखिलेश यादव ने मुलायम और पीएम मोदी की दोस्ती पर कही बड़ी बात

locationलखनऊPublished: Aug 07, 2018 09:50:42 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि आकिर मुलायम और पीएम मोदी में रिश्ता क्या है।

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. वो तस्वीर तो आपको यादव होगी जिसमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलामय सिंह यादव पीएम मोदी के कान में कुछ कह रहे होते हैं। आखिर उन्होंने क्या था इसका खुलासा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कुछ मौकों पर कर चुके हैं वहीं आज एक बार फिर उन्होंने बताया कि आखिर उनके पिता ने पीएम मोदी से लखनऊ में दौरे के वक्त क्या कहा था। एक न्यूज चैलन में शो पर अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि आकिर मुलायम और पीएम मोदी में रिश्ता क्या है।
राहुल गांधी का पीएम मोदी का लगाना सही-

राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को संसद में गले लगाने के पक्ष में अखिलेश यादव ने कहा उन्होंने जो किया वो सही किया। लेकिन राहुल को कहना चाहिए था मैं पीएम से गले मिलकर आया हूं, उनका 56 इंच का सीना नहीं है। हालांकि अखिलेश खुद ऐसा करने के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो तो सिर्फ उनसे हाथ मिलाएंगे।
सर्विस लेन ढंसने मामले पर अखिलेश का पलटवार-

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे कि किनारे सर्विस लेन के ढंसने पर उठ रहे उनपर सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे हमने बनवाया, लेकिन टोल टैक्स तो भाजपा सरकार ले रही है। इसके बावजूद एक्सप्रेस वे पर हादसे हो रहे है। इसकी जिम्मेदार पूर्ण रूप से भाजपा की है।
मुलायम सिंह यादव और पीएम मोदी के रिश्ते पर बोले अखिलेश-

अखिलेश यादव ने बताया कि नेता जी ने पीएम मोदी से यहीं कहा कि मेरे बेटे से वो सावधान रहे। पीएम मोदी और मुलायम सिंह की दोस्ती के सावल पर उन्होंने कहा कि वो दोनों पुराने नेता हैं, तो स्वाभाविक है कि दोनों में संबंध हैं। पुराने नेताओं में व्यवहार रहता हैं। हां, इधर राजनीति दलों में ज्यादा खाई पैदा हो गई है। पहले पुराने नेता एक दूसरा का सम्मान करते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो