अखिलेश यादव का BJP पर निशाना,कहा- क्या CM आवास को गंगाजल से धुलवाना पिछड़ों का अपमान नहीं?
लखनऊPublished: Mar 25, 2023 01:02:27 pm
Akhilesh Yadav targeted BJP: अखिलेश यादव बोले- राहुल गांधी के बयान को पिछड़ों का अपमान बताने वाले बताएं, CM आवास को गंगाजल से धुलवाना पिछड़ों का अपमान नहीं था।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब CM आवास को गंगाजल से धोया गया तो क्या वह पिछ़ड़ों का अपमान नहीं था? क्या सरकार और विपक्ष के लिए पिछ़ड़े अलग-अलग हैं। अब कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह रीजनल पार्टियों को आगे करें, जिससे अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला किया जा सके।