scriptअखिलेश के निशाने पर बीजेपी सरकार, कहा- आरोग्य सेतु से डेटा तो ले लिया पर कोरोना नियंत्रण में रहे असफल | Akhilesh Yadav targets bjp government over coronavirus infection | Patrika News

अखिलेश के निशाने पर बीजेपी सरकार, कहा- आरोग्य सेतु से डेटा तो ले लिया पर कोरोना नियंत्रण में रहे असफल

locationलखनऊPublished: Sep 07, 2020 12:39:00 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश के निशाने पर बीजेपी सरकार, कहा- आरोग्य सेतु से डेटा तो ले लिया पर कोरोना नियंत्रण में रहे असफल

अखिलेश के निशाने पर बीजेपी सरकार, कहा- आरोग्य सेतु से डेटा तो ले लिया पर कोरोना नियंत्रण में रहे असफल

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोग्य सेतु एप के जरिए जनता का डेटा लेने का आरोप लगाया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना पीड़ितों के मामलों में भारत ने दुनिया में ‘नंबर 2’ बनकर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है। सरकार ने आरोग्य सेतु से जनता का डेटा तो ले लिया पर ये कोरोना के नियंत्रण में असफल रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा के थाली, ताली व दीये जलाने के इवेंट मैनेजमेंट के नाटक का सच भी अब जनता के सामने है।
कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत का हाल बेहाल है। अब देश में अमेरिका और ब्राजील से कई गुना ज्यादा कोरोना मामले हर दिन भारत में सामने आ रहे हैं। दुनिया में हर दिन कोरोना से होने वाली 20 से 25 फीसदी मौत भारत में हो रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में भारत नंबर दो पर पहुंच गया है।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1302820140166254598?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो