आमदनी घट रही है, तनख्वाह कट रही है, खायें क्या, बचाएं क्या? : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई पर ट्वीट करते हुए साधा निशाना

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई पर निशाना साधा। मंगलवार को ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि आमदनी घट रही है। तनख्वाह कट रही है। खायें क्या, बचाएं क्या? इससे पहले एक और ट्वीट में इससे पहले भी सपा प्रमुख ने 'नहीं चाहिए भाजपा' हैशटैग से एक और ट्वीट करते हुए कहा था कि न एमएसपी दिलवाना, न किसानों की आय व गन्ने का दाम बढ़ाना, न बेरोजगारों को काम दिलाना, न नारी का मान बचाना, न बेइंसाफी को खत्म करना। अच्छा नहीं है, बस आना, झूठे सपने दिखाना, बहलाना, बहकाना और बस चले जाना। जनता भी कह रही है अबकी बार है सबक सिखाना।
आमदनी घट रही है, तनख़्वाह कट रही है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2021
खायें क्या, बचाएं क्या? pic.twitter.com/7qlWvU581W
बड़े बदलाव की ओर यूपी की राजनीति : अखिलेश यादव
प्रयागराज दौरे की तस्वीरें शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद में जिस प्रकार आम जन मानस का अपार समर्थन देखने को मिला उसने दर्शा दिया कि अगले चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बड़े बदलाव की ओर जा रही है। इलाहाबाद की सच्ची देशभक्त एवं जागरूक जनता राजनीति को सदैव सही दिशा देती रही है। शुक्रिया इलाहाबाद!
यह भी पढ़ें : डीजल-पेट्रोल और बढ़ती महंगाई पर मायावती ने बीजेपी को घेरा, दिया बड़ा बयान
इलाहाबाद में जिस प्रकार आम जन मानस का अपार समर्थन देखने को मिला उसने दर्शा दिया कि अगले चुनाव में उप्र की राजनीति एक बड़े बदलाव की ओर जा रही है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2021
इलाहाबाद की सच्ची देशभक्त एवं जागरुक जनता राजनीति को सदैव सही दिशा देती रही है.
शुक्रिया इलाहाबाद! #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/nn3n0JYTCh
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज