scriptAkshay Navami 2021: अक्षय फल देने वाली अक्षय नवमी आज | Akshay Navami today, auspicious mantra worship recitation | Patrika News

Akshay Navami 2021: अक्षय फल देने वाली अक्षय नवमी आज

locationलखनऊPublished: Nov 12, 2021 12:17:10 am

Submitted by:

Ritesh Singh

(Akshay Navami2021) किसी पवित्र धार्मिक स्थान, आश्रम आदि में भी वृक्ष के नीचे पूजन कर सकते है। (Akshay Navami2021)कई आश्रमों में आँवले के वृक्ष लगे हुये होते हैं। इस पुण्यस्थलों में जाकर भजन-पूजन करना चाहिए इसका बहुत लाभ मिलता हैं।

लखनऊ,(Akshay Navami2021) कार्तिक शुक्ल नवमी शुक्रवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं। अक्षय नवमी को जप, दान, तर्पण, स्नानादि का अक्षय फल होता है । इस दिन आँवले के वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व है। (Akshay Navami2021) पूजन में कर्पूर या घी के दीपक से आँवले के वृक्ष की आरती करनी चाहिए तथा निम्न मंत्र बोलते हुये इस वृक्ष की प्रदक्षिणा करने का भी विधान है।
मंत्र: यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च। तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे। ।

(Akshay Navami2021)इसके बाद आँवले के वृक्ष के नीचे पवित्र ब्राम्हणों व सच्चे साधक-भक्तों को भोजन कराके फिर स्वयं भी करना चाहिए । घर में आंवलें का वृक्ष न हो तो गमले में आँवले का पौधा लगा के अथवा किसी पवित्र धार्मिक स्थान, आश्रम आदि में भी वृक्ष के नीचे पूजन कर सकते है। (Akshay Navami2021)कई आश्रमों में आँवले के वृक्ष लगे हुये होते हैं। इस पुण्यस्थलों में जाकर भजन-पूजन करना चाहिए इसका बहुत लाभ मिलता हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो