scriptAKTU released result of B.Tech seat allotment, read UP education updat | AKTU ने बीटेक सीट आवंटन का जारी किया रिजल्ट, पढ़ें UP एजुकेशन अपडेट्स | Patrika News

AKTU ने बीटेक सीट आवंटन का जारी किया रिजल्ट, पढ़ें UP एजुकेशन अपडेट्स

locationलखनऊPublished: Sep 19, 2023 11:56:29 am

Submitted by:

Riya Chaube

AKTU ने बीटेक में एडमिशन के लिए पहले राउंड के सीट आवंटन के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वहीं अगले शैक्षणिक सत्र से यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी में बीटेक की भी पढ़ाई होगी, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

untitled_design.jpg
अब तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने बीटेक सीटों की आवंटन प्रक्रिया का आगाज किया है। AKTU ने बीटेक में एडमिशन के लिए पहले राउंड के सीट आवंटन के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वहीं अगले शैक्षणिक सत्र से यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी में बीटेक की भी पढ़ाई होगी, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.