scriptडेंगू पर रेड अलर्ट जारी, स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश | alert issued on dengue full dress code to be implemented in schools | Patrika News

डेंगू पर रेड अलर्ट जारी, स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश

locationलखनऊPublished: Oct 13, 2019 11:25:19 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

– डेंगू से जारी हुआ रेड अलर्ट
– स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू
– लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

डेंगू पर रेड अलर्ट जारी, स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश

डेंगू पर रेड अलर्ट जारी, स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश

लखनऊ. बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने ग्रमी से राहत तो दी लेकिन दूसरी तरफ तबाही भी मचाई। कई लोगों की मौतें हुईं, तो किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गईं। अब जब मानसून चला गया है तो मौसमी बीमारियों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इस दौरान तेजी से पनपने वाली मच्छरजनित बीमारियों के कारण शहर में अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ में डेंगू (Dengue) से दो की मौतों के बाद जिम्मेदार हरकत में आए। कमिश्नर ने डेंगू की रोकथाम के लिए अफसरों की बैठक बुलाई। उन्होंने एलडीए और आवास विकास से अफसरों को पानी से भरे प्लॉट चिन्हित करने को कहा। ऐसे प्लॉटों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में उन्होंने तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, बच्चों को सेफ रखने के लिए स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू करने के आदेश भी जारी किए गए।
बैठक में मिले ये आदेश

बैठक में कमिश्नर ने साफ निर्देश दिया कि स्कूलों के शौचालय में गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। अगर शौचालयों में गंदगी पाई गई, तो प्रिंसिपल और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
फुल ड्रेस में आएं शिक्षक व बच्चे

सभी स्कूलों में आज से फुल ड्रेस कोड लागू हो गया है। स्कूलों में फुल आस्तीन की शर्ट व छात्राओं के लिए फुल बाजू का कुर्ता लागू किया गया है। वहीं शिक्षकों को भी फुल शर्ट पहनने का आदेश जारी किया गया है।
ये निर्देश भी दिए

– सिनेमा हॉल में वीडियो क्लिप के जरिये जागरुकता फैलाएं

– मेट्रो के खंभों, नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग लगवाईं जाएं

– नगर निगम नालों की सफाई और फॉगिंग तीन दिन के भीतर सुनिश्चित करवाएं
– अवैध डेयरियां पाए जाने पर नगर निगम के जोनल व संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे

ललितपुर में 30 डेंगू के प्रकोप में

लखनऊ की तरह ललितपुर में भी डेंगू का प्रकोप जारी है। यहां सितम्बर तक डेंगू के मरीजों की संख्या दो थी। अक्बूटर तक यह संख्या 30 हो गई। मरीजों की बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। डेंगू से बचाव व संक्रमक रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न तैयारियां की गईं जिसमें कूपो में क्लोरीन, साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। आंगबाड़ी केंद्रों पर जीवन रक्षक दवाइयां रखवा दी गईं। बीते एक माह में जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या मात्र दो थी। अगले ही माह संख्या में इजाफा हुआ और अब तक जिले में डेंगू के 30 मरीज पाए गए हैं। जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों की पुष्टि कर उनके घर के आस पास के 50 घरों में दवा का छिड़काव कराया है। साथ ही सफाई करने के निर्देश भी जारी किए।
अब तक 400 से ज्यादा डेंगू की चपेट में

बाढ़ व बारिश के चलते डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। अकेले पटना में 136 लोगों के डेंगू से ग्रसित होने की पुष्टि की गई है। प्रयागराज में गुरुवार 10 अक्टूबर तक 12 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई। इसमें आठ साल का छात्र भी शामिल है। वहीं, राजधानी लखनऊ में जनवरी 2019 से लेकर अब तक 400 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें गुरुवार को 18 लोगों में डेंगू पाया गया। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को फैजुल्लागंज का दौरा किया। यहां रोगों से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान लोगों ने साफ-सफाई न होने की शिकायत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो