UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों में आज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
लखनऊPublished: May 27, 2023 07:32:10 am
UP Weather Alert: पूरे यूपी में आने वाले 2 से 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
UP Weather Alert: लगातार पिछले कई दिनों से यूपी समेत उत्तर भारत के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश के साथ साथ ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम ठंडा हो गया है। अभी कुछ दिन पहले तक प्रदेश में भीषण गर्मी देखने को मिल रही थी। एक तरफ चिलचिलाती धूप तो दूसरी तरफ बढ़ता तापमान रोज नए नए रिकार्ड बना रहा था। इसी बीच इस तरह की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जिससे पूरे प्रदेश समेत उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि मौसम में यह सुहाना बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से हुआ है। बारिश और तेज हवाएं चलने से तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री की गिरावट आई है। वही आने वाले 2 से 3 दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।