लखनऊ

अली या प्रशांत में से एक को छोडऩा होगा उदयपुर

मादा शेर लाने के प्रयास फिर हुए शुरू, पिलीकुला से चली थी बात

लखनऊOct 07, 2016 / 01:32 pm

madhulika singh

sajjangarh biological park

सज्जनगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में मादा शेर की कमी दूर करने के लिए फिर से वन विभाग ने प्रयास शुरू कर दिया है। इसके बदले यहां से शेर अली या प्रशांत में से एक को दिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग प्रस्ताव बनाने जा रहा है। विभाग ने बताया कि पहले कर्नाटक के पिलीकुला बॉयोलॉजिकल पार्क से मादा शेर को लाने का प्रस्ताव बनाया था। तब वहां तीन मादा शेर थे और प्रबंधन की भी हरी झंडी थी, लेकिन फाइल केन्द्रीय जंतुआलय प्राधिकरण में अटक गई।
श्याम-महक भी यहां

बॉयोलॉजिकल पार्क में श्याम व महक बब्बर शेर भी हैं। गुजरात के शक्करबाघ से विभाग एशियाटिक नर (श्याम) व मादा (महक) बब्बर शेर का जोड़ा 13 मार्च 2015 को लाए थे।
चैन्नई का सफेद बाघ ‘रामा’ पहुंचा उदयपुर, फिलहाल चैन्नई का पानी ही पीएगा

बनारगट्टा से लाए थे

दो साल पहले अली-प्रशांत को बनारगट्टा क्षेत्र से उदयपुर लाया गया था। इनको लाने के बदले में यहां से कोई जानवर नहीं दिया गया था। दोनों नर शेर हैं। 
बॉयो पार्क में एक मादा शेर हो, इसके लिए पहले प्रयास भी किया था। अब वापसी के प्रयास कर रहे हैं।

राहुल भटनागर, वन संरक्षक (वन्यजीव)

Home / Lucknow / अली या प्रशांत में से एक को छोडऩा होगा उदयपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.