scriptराजधानी में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरो की कालाबाज़ारी करने वाला पकड़ा गया | Aliganj police caught black seller of oxygen gas cylinder | Patrika News

राजधानी में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरो की कालाबाज़ारी करने वाला पकड़ा गया

locationलखनऊPublished: Apr 25, 2021 09:28:29 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

चौथे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को किसी ग्राहक को देने जा रहे थे तभी अलीगंज पुलिस ने धर दबोचा

राजधानी में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरो की कालाबाज़ारी करने वाला पकड़ा गया

राजधानी में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरो की कालाबाज़ारी करने वाला पकड़ा गया

लखनऊ,अलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चोरी कर के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बेचने वाले एक व्यक्ति को अलीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पन्नेलाल यादव की सक्रियता के चलते मूल रूप से हरदोई जिले के रहने वाले आकाश गुप्ता उर्फ हर्ष गुप्ता उर्फ युवराज को अलीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।
निराला नगर 8 नंबर चौराहे पर स्थित इंडिया हॉस्पिटल में काम करने वाले हर्ष गुप्ता ने अपने मित्र धर्मेंद्र सक्सेना के साथ मिलकर हॉस्पिटल से चोर कर 3 सिलेंडर महंगे दामों में बेच डाले थे। चौथे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को किसी ग्राहक को देने जा रहे थे तभी अलीगंज पुलिस ने धर दबोचा।
तीन सिलेंडरों से बेची गई रकम में अलीगंज पुलिस ने ₹30 हजार रुपए नगद व 32 हजार रुपए की कीमत का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है जो ऑक्सीजन सिलेंडर बेचकर खरीदा गया था। प्रत्येक ऑक्सीजन सिलेंडर 40 हजार से लेकर ₹50 हजार रुपये कीमत तक बेचा गया था और चौथा सिलेंडर भी ₹50 हजार रुपए मे बेचने की फिराक में था।
लगातार अलीगंज सर्कल में एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह सक्रियता बनाए हुए हैं। वही अलीगंज प्रभारी निरीक्षक पन्नेलाल यादव क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्हीं की सक्रियता के चलते युवक हुआ गिरफ्तार। डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह के कुशल नेतृत्व में लगातार उत्तरी क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो