scriptयूपीटीईटी परीक्षा के चलते 8 जनवरी को सभी डिग्री कॉलेज रहेंगे बंद, उच्च शिक्षा विभाग ने घोषित की छुट्टियां | All degree colleges remain closed on January 8 due to UPTET exam in up | Patrika News

यूपीटीईटी परीक्षा के चलते 8 जनवरी को सभी डिग्री कॉलेज रहेंगे बंद, उच्च शिक्षा विभाग ने घोषित की छुट्टियां

locationलखनऊPublished: Jan 07, 2020 09:08:23 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश में यूपीटीईटी परीक्षा के चलते 8 जनवरी को सभी डिग्री कॉलेजों को छुट्टियों के आदेश दे दिए गए हैं।

यूपीटीईटी परीक्षा के चलते 8 जनवरी को सभी डिग्री कॉलेज रहेंगे बंद, उच्च शिक्षा विभाग ने घोषित की छुट्टियां

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET Exam) परीक्षा 8 जनवरी 2020 दिन बुधवार होगी। (UPTET 2019 Exam Date की नई तारीख घोषित कर दी गई है। 8 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र भी अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 जनवरी को होने वाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। जिससे वह जल्दी ही आसानी से अपना रूम और सीट नम्बर खोज सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी लेकिन राज्य में नागरिकता कानून संशोधन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन और उसके बाद इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

अब परीक्षा 8 जनवरी को होनी है और इसीलिए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डिग्री कॉलेजों को आदेश दिया है कि वे 8 जनवरी को सभी कॉलेजों की छुट्टी घोषित करें जिससे कि परीक्षा केंद्रों की कमी को पूरा किया जा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो