सुमित, विवेक व अब्दुल्लाह के कमाल से लखनऊ हाइकोर्ट की लगातार दूसरी जीत
लखनऊPublished: Dec 27, 2021 07:33:24 pm
आज खेले गए अन्य मैचों में एलयूसीए ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर राजस्थान हाईकोर्ट को 63 रन से, एससीएलएसए-उत्तराखंड ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर बंगाल एडवोकेट यूनाईटेड को 8 विकेट से, चंडीगढ़ लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को 29 रन से और एपेक्स इलेवन ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर दिल्ली लीगल विलोज को आठ रन से हराया।


सुमित, विवेक व अब्दुल्लाह के कमाल से लखनऊ हाइकोर्ट की लगातार दूसरी जीत
लखनऊ। सुमित गुप्ता (44) विवेक पाण्डेय (42) की शानदार पारी के बाद मैन ऑफ द मैच अब्दुल्लाह (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से लखनऊ हाईकोर्ट ने ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन खेले गए मैच में एपीसीएल इलेवन को को 57 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दूसरी ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स ने असद रेड को 22 रन से हराया।