script

गृह मंत्री अमित शाह ने #GroundBreakingCeremony-2 का किया शुभारंभ, 65 हजार करोड़ के निवेश की रखी नींव

locationलखनऊPublished: Jul 28, 2019 12:24:04 pm

– #GroundBreakingCeremony-2 कार्यक्रम का गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने किया शुभारंभ
– अमित शाह ने 290 औद्योगिक परियोजनाओं का किया भूमि पूजन, 65 हजार करोड़ का होगा निवेश
– अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, राम नाईक, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद

Amit Shah Inagurates GroundBreaking Ceremony 2 in Lucknow

गृह मंत्री अमित शाह ने #GroundBreakingCeremony-2 का किया शुभारंभ, 65 हजार करोड़ के निवेश की रखी नींव

लखनऊ. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने प्रदेश में औद्योगिक विकास के दूसरे चरण की तरफ बड़ा कदम बढ़ा दिया है। पिछले साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उपस्थिति में लखनऊ में हुई इनवेस्टर्स समिट (Investers Summit) में किये गए एमओयू (MOU) को जमीन पर उतारने के लिए योगी सरकार #GroundBreakingCeremony-2 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 आयोजित कर रही है।
https://twitter.com/hashtag/groundbreakingceremony2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
 

अमित शाह ने रखी निवेश की नींव

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 GroundBreakingCeremony-2 में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हुए। गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे पहले दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखी। अमित शाह ने 290 औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक (Ram Naik), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath h, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), डॉ. दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) भी साथ में मौजूद रहे।
https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw
 

अमित शाह के साथ दिग्गज भी मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मेजबानी में हुए GroundBreakingCeremony 2 में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ दिग्गज उद्योगपति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani), टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran), एचसीएल ग्रुप के चेयरमैन शिव नाडर (Shiv Nadar), पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के सीईओ एंड प्रेसीडेंट अहमद-अल-शेख (Ahmed Al Sheikh), सैमसंग इंडिया के प्रेसीडेंट एंड सीईओ एचसी हांग (HC Hong), आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी (Sanjiv Puri) और मेदांता एंड हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन नरेश त्रेहन (Naresh Trehan), यूसुफ अली (Yusuf Ali लुलु ग्रुप), शिशिर बजाज (Shishir Bajaj बजाज इलेक्ट्रकिल समर), शरद जयपुरिया (Sharad Jaipuriya जयपुरिया ग्रुप), बोनी कपूर व सुभाष घई (Boney Kapoor Subhash Ghai फिल्म निर्माता) और प्रसून जोशी (Prasoon Joshi गीतकार) जैसे दिग्गज मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो