लखनऊ

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

4 Photos
Published: December 22, 2018 01:16:53 pm
1/4

वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ जमकर मौज-मस्ती की। उन्होंने नृत्य और गायन की जोरदार प्रस्तुतियों से जहां अपनी सुरों पे पकड़ दिखाई वहीं वार्षिकोत्सव के विषय ‘परिवर्तन-एक सार्वभौमिक सत्य में कई एतिहासिक और धार्मिक कहानियों को पिरोकर उनकी महानता और मानवमूल्यों से लोगों को परिचित भी कराया।

2/4

मुख्य अतिथि राहुल श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी, उत्तर प्रदेश पुलिस, विशेष अतिथि आरती चोपड़ा, प्रधानाचार्या, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुरूग्राम, सेवानिवृत्त मेजर जनरल के.के. ओहरी (एवीएसएम), चेयरमैन एयूयूपी के सलाहकार, कार्यवाह प्रति कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर, डा. सुनील घनेश्वर, नरेश चंद्र, निदेशक परियोजना, एमिटी विवि लखनऊ, साक्षी गौतम मिश्रा, प्रधानाचार्या, एआईएस वृंदावन योजना और पूर्णिमा घोषाल, प्रधानाचार्या, एआईएस जगदीशपुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

3/4

प्रधानाचार्या, एआईएस विराजखण्ड परिसर, रचना मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके सम्मुख विद्यालय की वर्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि सतत् कड़ी मेहनत और लक्ष्य प्राप्ति तक काम में जुटे रहना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों और अध्यापकों को कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।

4/4

इसके उपरान्त बच्चों ने रॉक बैंड प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कक्षा 6 व 8 की छात्राओं द्वारा मां दुर्गा के चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका शक्ति प्रस्तुत की जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति थीम परिवर्तन-एक सार्वभौमिक सत्य,’ रही जिसमें विद्यार्थियों ने कई धार्मिक आख्यानों और एतिहासिक कहानियों के जरिए जीवन में परिवर्तन के महत्व को समझाया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.