वानखेड़े में दौड़ी अमरोहा एक्सप्रेस, यूपी के लड़के ने लिया लंदन का बदला
लखनऊPublished: Nov 15, 2023 11:10:08 pm
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 अब भरपूर रोमांच के साथ अंतिम दौर में पहुंच चुका है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 15 नंवबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारत ने इस मैच में 70 रनों से जीत दर्ज की। मैच में अहम रोल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का था।
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 अब भरपूर रोमांच के साथ अंतिम दौर में पहुंच चुका है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 15 नंवबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का विशाल लक्ष्य रखा। भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बल्ले से बैक-टू-बैक शतक आए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने 70 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत ने 2019 के वर्ल्ड कप का हिसाब भी चुकता कर लिया है।