Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद के हिंदूओं वाले बयान पर बोले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, उल्लू को सूर्य नहीं दिखता
लखनऊPublished: Sep 03, 2023 09:45:07 am
Swami Prasad Maurya: दिल्ली पहुंचे अनिरूद्धाचार्य महाराज ने ‘एक देश एक चुनाव’ को देश के लिए जरूरी बताया। इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर करारे हमले किए और उनकी टिप्पणी पर भी पलटवार किया।
Swami Prasad Maurya: सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर देश के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरूद्धाचार्य महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना उल्लू से की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी इसलिए करते हैं क्योंकि हिंदू समाज के लोग बड़े ही सहनशील होते हैं।