ANJU LOVE STORY: अंजू बोली, लौट आउंगी शादी का इरादा नहीं है बलिया वाले हैरान
लखनऊPublished: Jul 25, 2023 01:24:13 pm
अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू अब इंटेलिजेंस एजेंसियों के लिए पहेली बन गई है। जांच एजेंसियां बलिया से लेकर उसके मायके ग्वालियर तक भागदौड़ कर रही हैं। इस बीच उसने वीडियो जारी करते हुए सबको चौका दिया है।


प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू
ANJU LOVE STORY: अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई 34 साल की बलिया जिले की बहू अंजू ने सबको हैरान कर दिया है। सबसे अधिक हैरान पुलिस और इंटेलिजेंस है कि कहीं यह प्रेम कथा किसी बड़े साजिश का हिस्सा तो नहीं है। कारण कि अंजू और उसके प्रेमी दोनों ने ही शादी से इंकार किया है। दूसरी तरफ अंजू का पति कह रहा है कि दो बच्चों को छोडक़र वह गई है, अब बच्चे ही निर्णय करेंगे कि उसके साथ रहना है या नहीं रहना है।