scriptAnju said, I will return, I have no intention of getting married | ANJU LOVE STORY: अंजू बोली, लौट आउंगी शादी का इरादा नहीं है बलिया वाले हैरान | Patrika News

ANJU LOVE STORY: अंजू बोली, लौट आउंगी शादी का इरादा नहीं है बलिया वाले हैरान

locationलखनऊPublished: Jul 25, 2023 01:24:13 pm

Submitted by:

Markandey Pandey

अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू अब इंटेलिजेंस एजेंसियों के लिए पहेली बन गई है। जांच एजेंसियां बलिया से लेकर उसके मायके ग्वालियर तक भागदौड़ कर रही हैं। इस बीच उसने वीडियो जारी करते हुए सबको चौका दिया है।

anju_1.jpg
प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू
ANJU LOVE STORY: अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई 34 साल की बलिया जिले की बहू अंजू ने सबको हैरान कर दिया है। सबसे अधिक हैरान पुलिस और इंटेलिजेंस है कि कहीं यह प्रेम कथा किसी बड़े साजिश का हिस्सा तो नहीं है। कारण कि अंजू और उसके प्रेमी दोनों ने ही शादी से इंकार किया है। दूसरी तरफ अंजू का पति कह रहा है कि दो बच्चों को छोडक़र वह गई है, अब बच्चे ही निर्णय करेंगे कि उसके साथ रहना है या नहीं रहना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.