scriptअन्ना बोले… ‘इस बार आंदोलन से समाधान निकलेगा केजरीवाल नहीं’ | Anna hazare speaks on arvind kejriwal and his aandolan | Patrika News
लखनऊ

अन्ना बोले… ‘इस बार आंदोलन से समाधान निकलेगा केजरीवाल नहीं’

समाजसेवी अन्ना हजारे फिर आंदोलन के मूड में हैं। इस बार उनके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार है।

लखनऊFeb 27, 2018 / 04:57 pm

Prashant Srivastava

anna
प्रशांत श्रीवास्तव, लखनऊ. साल 2011-12 में तत्कालीन केंद्र सरकार को घुटने के बल ला देने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे फिर आंदोलन के मूड में हैं। इस बार उनके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार है। अन्ना का कहना है कि मौजूदा सरकार जनता को ठग रही है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के बजाए इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। मजबूत जनलोकपाल अभी भी लागू नहीं हुआ है। ऐसे में अन्ना 23 मार्च से दिल्ली में फिर से आंदोलन करेंगे। लखनऊ आए अन्ना ने पत्रिका से बातचीत में आंदोलन की रूपरेखा के बारे में बताया-
सवाल- मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का प्रमुख कारण क्या है?

जवाब- पीएम नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। यूपीए सरकार जो लोकपाल विधेयक लेकर आई थी, उसे मोदी सरकार ने कमजोर कर दिया। यही कारण है कि 23 मार्च से दिल्ली में आंदोलन करूंगा। यह सरकार हर बात पर कहती है कि यह करेंगे, वह करेंगे पर करती कुछ नहीं है। चुनाव के पहले कहा कि 30 दिन में काला धन वापस लाएंगे और सबके अकाउंट में 15 लाख जमा होगा। सबको लगा 15 लाख आएंगे लेकिन कुछ नहीं मिला।
सवाल- इस बार आपके पुराने साथी साथ नहीं हैं, ऐसे में आप आंदोलन को कैसे बड़ा बनाएंगे

जवाब- मैं अकेले भले ही रहता हूं लेकिन खुद को अकेला नहीं मानता। जनता ही मेरा परिवार है। इसी के दम पर हम सत्ता से लड़ने की क्षमता रखते हैं। अन्ना के मुताबिक, सरकार सिर्फ एक ही चीज से डरती है, वह है गिरने से। उन्होंने कई सरकारें गिराई हैं। महाराष्ट्र में दो बार और पिछली केंद्र सरकार की बुरी हार में उनकी अहम भूमिका रही है। 23 मार्च को फिर किसानों और लोकपाल के मसले पर रामलीला मैदान में अनशन पर बैठेंगे। जब तक हल नहीं निकलेगा अनशन चलता रहेगा।’
aaa
सवाल- आपके पुराने साथियों ने राजनीति की ओर रुख कर लिया, इस बात की क्या गारंटी कि नए साथा ऐसा नहीं करेंगे।

जवाब- पिछले आंदोलन में जुड़े लगभग सभी करीबी अब दूर जा चुके हैं। इस बार वह आंदोलन में शामिल होने वालों से शपथ पत्र भरवाउंगा। इस शपथ पत्र में आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों को यह लिखकर देना होगा कि वे कभी राजनीति में नहीं आएंगे। उअगर किसी ने राजनीति में कदम रखा तो वह उसे कोर्ट में घसीटूंगा। इस बार कोई केजरीवाल नहीं निकलेगा बल्कि समाधान निकलेगा।
सवाल- अभी तक क्यों लटका हुआ आपका वाला जनलोकपाल?

जवाब- देश में लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्त का कानून 2013 में पारित हो चुका है, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी इस पर अमल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं इतने लंबे समय तक कानून को लटकाए रखने की वजह से सरकार की मंशा पर पूरे देश को शक पैदा होने लगा है। सरकार इसके प्रावधानों में संसोधन करके उसके पूरे उद्देश्य को ही समाप्त कर देना चाहती है। देश में किसानों की बदहाली पर भी अन्ना हजारे ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने सरकार से किसानों की फसालों का उचित मूल्य दिलाने और स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं को तत्काल लागू करने की सिफारिश की है।
सवाल- चुनावी प्रकिया में किस तरह का सुधार आप लाना चाहते हैं?


जवाब- लोकतंत्र को मुक्त कराना है तो ईवीएम मतपत्र पर प्रत्याशी की फोटो को ही चुनाव चिन्ह बनाया जाये जिससे न सिर्फ चुनाव चिन्हों की नीलामी बंद होगी बल्कि प्रत्याशी चुनाव जीतनें के बाद भी जनता के बीच रहनें को बाध्य होगा क्यूंकि आगे भी वोट उसे अपनें चेहरे को पहचान करानें से ही मिलेगा, इससे राजनीतिक भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा।अन्ना के मुताबिक, नोटा को राईट टू रिजेक्ट की पावर देने और वोटों की गिनती टोटलाईजर मशीन से गिनती हो जिससे लोकतंत्र को प्रभावी बनाया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो