scriptUPTET 2018 की आंसर की यहां देखें, ये है डाउनलोड का तरीका | Answer key of UPTET 2018 news updates | Patrika News

UPTET 2018 की आंसर की यहां देखें, ये है डाउनलोड का तरीका

locationलखनऊPublished: Nov 20, 2018 08:28:38 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

UPTET 2018 की आंसर की यहां देखें, ये है डाउनलोड का तरीका

gg

UPTET 2018 की आंसर की यहां देखें, ये है डाउनलोड का तरीका

लखनऊ. हाल ही में हुई UPTET 2018 परीक्षा की आंसर -की जारी होने वाली है। आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी की गई है। वेबसाइट खुलने में शाम तक काफी दिक्कत हो रही थी। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा 23 नवंबर तक आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाने की अनुमति होगी। बता दें कि इस परीक्षा यूपी बोर्ड द्वारा बीते 18 नवंबरको आयोजित की गई थी। यूपी टीईटी 2018 द्वारा कक्षा 1 से 5 की परीक्षा के लिए शिफ्ट 1 की परीक्षा 10.00 बजे आयोजित की गयी थी और 12:30 बजे समाप्त हुई, शिफ्ट 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 की परीक्षा के लिए शिफ्ट 2, 03:00 से शुरू हुई थी और 5:30 बजे समाप्त हुई थी।
यूपीटीईटी 2018 आंसर- की ऐसे करें डाउनलोड

– 1: यूपी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं upbasiceduboard.gov.in

2: यूपीटीईटी 2018 उत्तर कुंजी डाउनलोड प्रक्रिया का उल्लेख अधिसूचना पर जाएं।

3: निर्देश पढ़ें और यूपीटीईटी 2018 उत्तर कुंजी के अनुसार डाउनलोड करें।

4: आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
UPTET परीक्षा का रिजल्ट चार या पांच दिसंबर को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। बता दें कि ये परीक्षा बीते 18 नवंबर को ये परीक्षा हुई थी।

यूपीटीईटी हेल्पलाइन नंबर और ईमेल (UPTET Helpline number, Email)


यूपीटीईटी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर हासिल कर सकते हैं. साथ ही आप अपने सवाल और समस्या ईमेल भी कर सकते हैं.
यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद
0532- 2466761
0532 2466769
ईमेल आईडी- uptethelpline@gmail.com
टीईटी की परीक्षा में हुई थी गड़बड़ी की कोशिश


बीते 18 नवंबर को हुई इस परीक्षा में सरकार की सख्ती के बावजूद टीईटी परीक्षा में कई स्थानों पर सेंध मारने की कोशिश की गईं। पुलिस ने पूरे प्रदेश में टीईटी परीक्षा में धांधली करने 39 लोगों को गिरफ्तार किया और इससे टीईटी परीक्षा में पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।इस परीक्षा में पहली और दूसरी पाली को मिलाकर कुल 11 परीक्षार्थी अपने साथ ओएमआर की दोनों कार्बन कॉपी भी लेकर चले गए है। यूपीटीईटी 2018 के नोटिफकेशन के अनुसार परीक्षा का परिणाम 8 दिसंबर को जारी होना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो