scriptहज यात्रा की किस्त 15 तक जमा कर सकेंगे आवेदक | Applicants can deposit up to 15 installments of Haj travel | Patrika News

हज यात्रा की किस्त 15 तक जमा कर सकेंगे आवेदक

locationलखनऊPublished: Feb 06, 2019 02:22:44 pm

हज यात्रा 2019 के लिए चयनित हज आवेदक अब पहली किस्त की राशि 15 फरवरी तक जमा कर सकेंगे।

lucknow

हज यात्रा की किस्त 15 तक जमा कर सकेंगे आवेदक

लखनऊ. हज यात्रा 2019 के लिए चयनित हज आवेदक अब पहली किस्त की राशि 81,000 रुपए 15 फरवरी तक जमा कर सकेंगे। हज कमेटी ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसके लिए तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले पहली किस्त जमा करने के लिए 5 फरवरी निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 फरवरी कर दिया गया है। ऐसे प्रोवीजऩल चयनित हज आवेदक जिन्होंने अभी तक प्रथम किस्त की राशि जमा नहीं की हो वह प्रति चयनित हज आवेदक 81,000 रुपए के हिसाब से हज कमेटी ऑफ इण्डिया के भारतीय स्टेट बैंक के खाता नम्बर अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाता नम्बर की किसी भी शाखा में निर्धारित पे-इन-स्लिप के माध्यम से जमा कर उसकी रसीद तथा मूल अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट के साथ एक वाइट बेकग्राउण्ड कलर फोटोग्राफ सहित अन्य दस्तावेज हज हाउस ग्राम सिंगारचोली गुलमोहर गार्डन के पीछे एयरपोर्ट रोड पर जमा कर सकते हैं। वहीं दूसरी किश्त के रूप में प्रत्येक हजयात्री को एक लाख 20 हजार रुपए हज कमेटी के खाते में जमा कराना है। इसके लिए 20 मार्च अंतिम तारीख होगी।

पहली इलेक्ट्रिक बस 9 फरवरी को दौड़ेगी

राजधानी में इलेक्ट्रिक बस चलने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। आलमबाग बस टर्मिनल से गोमती नगर विराज खंड तक पहली इलेक्ट्रिक बस 9 फरवरी को चलेगी। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना इसका उद्घाटन करेंगे। बस का उद्घाटन समारोह शनिवार सुबह 10:00 बजे होगा। यहां नगर विकास मंत्री पहली इलेक्ट्रिक बस के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि कुल 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है। इसमें पहली इलेक्ट्रिक बस प्रायोगिक तौर पर चलेगी।

दो जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को राहत देते हुए 2 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। इसमें ट्रेन 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 6 फरवरी और ट्रेन 15068 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस में बांद्रा से 8 फरवरी को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाएगा। इसके अलावा ट्रेन 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में 7 फरवरी से गोरखपुर से एवं ट्रेन 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस में 8 फरवरी से पनवेल से एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी लगेगी।

मार्च में छह लेन सड़क बन कर तैयार होगी

कुकरेल फ्लाईओवर के दोनों और छह लेन सड़क मार्ग में बनकर तैयार हो जाएगी। करीब 5.2 किलोमीटर लंबे रूट पर पेपर मिल कॉलोनी मोड़ वा सर्वोदय नगर मिट्टी डालने का काम पूरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख अभियंता वीके सिंह ने बताया कि डिवाइडर बनाने का काम किया जा रहा है। कुकरेल फ्लाईओवर बनने पर जानकीपुरम से शहीद पथ या पीजीआई तक जाने वालों से करीब 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। अभी तक विकास नगर, जानकीपुरम और इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई इलाकों से आने वाले लोगों को रिंग रोड होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा, निशातगंज और पेपर मिल कॉलोनी होते हुए समतामूलक चौराहा या नीलगिरी चौराहा के पास से जुगौली क्रॉसिंग होते हुए लोहिया पार्क आना पड़ता था।

रोजगार मेला 10 फरवरी को लगेगा

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 11 फरवरी को अप्रेंटिस के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है। इसमें सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भाग लेगी। सहायक निदेशक ने बताया कि इसमें वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जो आईटीआई वर्ष 2016, 2017 और 2018 में उत्तीर्ण हो। जिनके पास मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मकैनिक कंज्यूमर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशियन, मकैनिक, आरएसी, आईसीटीएसएम, फिटर का डिप्लोमा हो। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो