script15 माह तक बच्चों की सेहत का ध्यान रखेंगी आशा | Asha to take care of newborn for 15 months | Patrika News

15 माह तक बच्चों की सेहत का ध्यान रखेंगी आशा

locationलखनऊPublished: May 09, 2019 05:48:12 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नवजात और माँ की सेहत संवारने हेतु अब 15 माह तक माँ व बच्चे की देखभाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा होम बेस्ड न्यू बॉर्न केयर फॉर यंग चाइल्ड (एचबीवाईसी) कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है|

Newborn

Newborn

लखनऊ. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नवजात और माँ की सेहत संवारने हेतु अब 15 माह तक माँ व बच्चे की देखभाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा होम बेस्ड न्यू बॉर्न केयर फॉर यंग चाइल्ड (एचबीवाईसी) कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है| इसके अंतर्गत शिशुओं का समुचित विकास एवं पोषण सुनिश्चित करने के लिए 42 दिन के पश्चात शिशु की आयु 3, 6, 9, 12 एवं 15 माह होने पर आशा द्वारा अतिरिक्त त्रैमासिक गृह भ्रमण की व्यवस्था की गयी है|
इन गृह भ्रमणों का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार, समुचित विकास और बाल्यावस्था में होने वाली बीमारियों जैसे डायरिया और निमोनिया और उनके कारण होने वाली मौतों से उनका बचाव करना है| अब तक होम बेस्ड न्यूबॉर्न केयर कार्यक्रम (एचबीएनसी) चलाया जा रहा है जिसमें आशा द्वारा 42 दिन तक संस्थागत प्रसव में 6 बार 3, 7, 14, 21, 28 एवं 42वें दिन तथा गृह प्रसव में 7 बार, 1, 3, 7, 14, 21, 28 व 42वें दिन तक गृह भ्रमण कर नवजात शिशुओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य की घर में देखभाल कर स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गयी है| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) विष्णु प्रताप ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुये, अब आशा कार्यकर्ता 42 दिन के स्थान पर 15 माह तक शिशु की देखभाल करेंगी| शीघ्र ही आशाओं को विकासखंड स्तर पर इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने क्षेत्रों में अपने कार्यों का सम्पादन ठीक प्रकार से कर सकें |
विष्णु प्रताप ने बताया कि एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत आशा द्वारा गृह भ्रमण के दौरान नवजात की सेहत की जांच की जाती है | आशा माँ व अन्य परिवार वालों को यह सलाह देती है कि नवजात को छूने से पहले हाथ धोने चाहिए| माँ नवजात को छ माह तक केवल स्तनपान कराये, उसे पानी भी न दे | स्तनपान कराने से पहले माँ अपने स्तन अच्छे से साफ करे| आशा गृह भ्रमण के तहत नवजात का वजन व तापमान लेती है | यदि नवजात बीमार होता है तो आशा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर जाती है|
ठंडे बुखार के बारे में बताती है कि यदि नवजात ठंडा लगे तो उसे माँ, पिता या घर का अन्य सदस्य अपने सीने से लगाकर रखे अर्थात उसे कंगारू मदर केयर के विषय में जानकारी देती है| इसके साथ ही साथ नाल पर कुछ न लगाना, नवजात को कंबल में लपेटने की सही जानकारी देती है | इन सभी गतिविधियों द्वारा एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत नवजात को जीवित रखने का प्रयास किया जाता है|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो