scriptआशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी | Asha will take full responsibility of family planning | Patrika News
लखनऊ

आशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी

गर्भ निरोधक साधनों के बारे में चर्चा कर लोगों तक पहुंचाएंगी आशा

लखनऊJul 09, 2020 / 04:31 pm

Ritesh Singh

आशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी

आशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी

लखनऊ, COVID-19 के माहौल में भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का पूरा जोर है । परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में जनजागरूकता और परिवार नियोजन साधनों की लोगों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की फ़ौज को अहम् जिम्मेदारी सौंपी गयी है । Corona के चलते बदली परिस्थितियों में उन्हें जरूरी हिदायतें भी दी गयीं हैं ताकि वह खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित बना सकें ।
विभाग का कहना है कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को उन दम्पत्तियों से जरूर बात करनी है, जिनको परिवार नियोजन की आवश्यकता है। ऐसे लक्षित दम्पत्तियों को उनकी पसंद के अनुसार गर्भ निरोधक साधनों जैसे-माला-एन, छाया, सी पिल्स एवं कंडोम उपलब्ध कराना है । इसके अलावा जो महिलाएं अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सुविधा लेना चाहती हों उनकोआशा स्वास्थ्य इकाई तक लेकर जाएं ।
ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र के दौरान गर्भ निरोधक गोलियां (माला-एन, छाया) और कंडोम उपलब्ध करायी जायें और जरूरी परामर्श दिया जाए । इसके साथ ही वह हर दंपत्ति को प्रेरित करें कि वह गर्भ निरोधक साधन का इस्तेमाल करें ताकि अनचाहे गर्भ और गर्भपात की कोई सम्भावना न रहे क्योंकि अनचाहा गर्भ परिवार के सपनों और संसाधनों को सीमित करता है ।
गृह भ्रमण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

– आशा कार्यकर्ता मास्क जरूर लगाएं ।

– हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोएं ।

– कम से कम दो गज की दूरी से बात करें ।
– घर की कुण्डी या दरवाजा न छुएं और न खटखटाएं ।

– आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुलाएं व बात करें ।

Hindi News / Lucknow / आशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो