लखीमपुर खीरी हिंसा केस: आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत
लखनऊPublished: Jan 25, 2023 12:44:49 pm
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत में लगाई शर्त- उत्तर प्रदेश में नहीं रह सकेंगे आशीष मिश्रा।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को जमानत मिल गई है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की बेल में कई शर्तें लगाई हैं। आशीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश और एनसीआर के बाहर रहना होगा। अंतरिम ज़मानत के एक हफ्ते में उनको यूपी छोड़ना होगा। इसके साथ ही अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा। आशीष को अपनी लोकेशन की जानकारी भी कोर्ट को देनी होगी।