UP Meteorological : लखनऊ सहित 40 जिले मौसम विभाग की रडार पर, भीषण आंधी और वज्रपात, IMD Alert
लखनऊPublished: Aug 14, 2023 07:26:21 am
Monsoon Update: IMD के अनुसार तराई क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है, कुछ जगहों पर व्रजपात भी हो सकता है ऐसी आशंका जताई गई है।


Today Weather Update,
UP Meteorological Department: लखनऊ में काले बादलों का डेरा रहेगा, उसके सटे सभी जिलों में भी उसम से तो थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। आज का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 27°C तक रह सकता है।