scriptभारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को राज्य निर्माण एवं श्रम विकास में श्रद्धा सुमन अर्पित की गई | Patrika News
लखनऊ

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को राज्य निर्माण एवं श्रम विकास में श्रद्धा सुमन अर्पित की गई

4 Photos
6 years ago
1/4

भारत रत्न अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए यू0पी0 सी0एल0डी0एफ0 के अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि अटल जी ने भारत अखण्ड बने की परिकल्पना को साकार करने के लिये अपने जीवन की आहुति दी।

2/4

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए हम सबके अटल जी ने अन्त्योदय के सिद्धांत पर भारत के चौमुखी विकास के लिये कार्य किया था, वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि अटल जी की दूरदर्शी नीति और पहल का ही परिणाम है

3/4

आज देश में बड़े-बड़े एक्सप्रेस-वे का निर्माण एवं महानगरों में मेट्रों रेल का संचालन, रेलवे का आधुनिकीकरण, सस्ती और सबको सुलभ आधुनिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधायें देश के गॉंव शहरों तक पहुॅंची है

4/4

उन्होनें कहा कि अटल जी नये भारत निर्माण की आधारशिला रखने वाले भारत के विकास पुरूष थे, भारतीय राजनीति के ऐसे महान शिखर पुरूष के निधन से एक गौरवशाली युग का अन्त हुआ है साथ ही देश को अपूर्णनीय क्षति हुयी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.