CMS Heart Attack Case Update: दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन, केमिस्ट्री की क्लास में हुआ बेहोश, हार्ट अटैक से हुई मौत
लखनऊPublished: Sep 21, 2023 07:55:31 am
Lucknow CMS Heart Attack Case: 9 क्लास में पढ़ने वाले आतिफ सिद्दीकी की हार्ट अटैक से हुई मौत,क्लास में पढ़ाई के दौरान हुआ था अचानक बेहोश, अस्पताल ले जाते समय ही हो गई थी मौत।


बोले डॉक्टर 'मृत आया था बच्चा'
Montessori School Aliganj: मांटेसरी स्कूल अलीगंज में कक्षा नौ के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गिरकर मौत हो गई। स्कूल प्रशासन आनन-फानन में बच्चे को लेकर नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए। वहां
heart attack की आशंका जताते हुए उसे Lari Cardiology रेफर कर दिया गया। लारी कार्डियोलॉजी में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शव को Post Mortem के लिए लेकर जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव का दिल और बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।